
Dakhal News

मुंबई | आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने 6 दिनों में 36.45 करोड़ की कमाई कर ली है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-'फिल्म 'मलंग' ने 6 दिनों में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी है। फिल्म 'मलंग' ने पहले हफ्ते के शुक्रवार को 6.71 करोड़ , शनिवार को 8 .89 करोड़ और रविवार को 9.76 करोड़, सोमवार को 4.04 करोड़, मंगलवार को 3.80 करोड़ और बुधवार को 3.25 करोड़ कमाए है। इस तरह फिल्म का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 36 .45 करोड़ है।
फिल्म 'मलंग' की कहानी गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिशा पटानी एक डांसर की भूमिका में हैं, जिसे आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो जाता है। फिल्म में अनिल कपूर इंस्पेक्टर और कुणाल खेमू स्पेशल ब्रांच के अफसर की भूमिका में हैं। 7 फरवरी, 2020 को रिलीज हुई 'मलंग' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित एवं मोहित सूरी द्वारा निर्देशित है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |