Dakhal News
3 December 2024पाकिस्तान के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाली एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया है। उनकी शादी तीन साल पहले असद खटक से हुई थी।
लाहौर की कोर्ट ने वीना की तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया है। यह अर्जी इसी साल जनवरी में दाखिल की गई थी। वे अपनी हक मेहर की राशि में से 25 फीसद असद को लौटाएंगी।
कोर्ट ने असद को कई सम्मन भेजे लेकिन वे एक बार भी हाजिर नहीं हुए। वैसे इस जोड़े ने तलाक की बात को काफी छुपा कर रखा था।
वीना ने साल 2013 में दुबई के रहने वाले बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से शादी की थी। वीना हाल ही में दोबारा मां बनी थी। यूएसए में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम अमाल असद खान रखा गया।
असद और वीना का इससे पहले एक बेटा भी है, जिसका नाम अवराम खान खटक है। कभी रिअलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आईं एक्ट्रेस वीना मलिक की बेटी का जन्म बेटे के जन्म के ठीक एक साल बाद हुआ था।
Dakhal News
11 March 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|