कांग्रेस का आरोप, पॉजिटिविटि घटाने नकली सैंपल- नकली जांच कांड पर जबाब दे सरकार
bhopal, Congress alleges, fake samples , reduce positivity - Government
भोपाल।  मप्र कांग्रेस ने सरकार से कोरोना की पॉजिटिविटि घटाने के आरोपों पर जवाब मांगा है। कांग्रेस का आरोप है कि पॉजिटिविटी घटाने के लिए नकली मरीज और नकली सैंपल कांड का खुलासा देश के बड़े अखबार ने किया है जिस पर कांग्रेस लगातार पहले से सवाल उठाती रही है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से इस खबर का स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि नकली जांचों के आधार पर लोगों को नेगेटिव मानना तीसरी लहर की पैदाइश का बड़ा सरकारी कारण बन सकता है जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। इस तरह से नेगेटिव लोग जब कोरोना कैरियर बन कर समाज में और भीड़ में घूमेंगे तो किसी नए कोवड वैरीअंट का म्यूटेशन भी हो सकता है जिस पर यूनीवर्शल वैक्सीनेशन की इतनी बड़ी तैयारी का नुकसान हो सकता है।
 
भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार बताए कि जिस तरह ज्यादातर फीवर क्लीनिक खाली हैं, 70 से अधिक जांच शिविर बंद हैं तब ये हजारों जांचें कहां हो रहीं हैं। सरकार यह भी बताये कि नकली सैंपलों की जांच का उद्देश्य क्या है ? अगर इन नकली जाचों के नाम पर टेस्ट किट चुराने का काम चल रहा है या रीसाइक्लिंग का काम चल रहा है तो इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए ।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह का कांड समूची मानवता के लिए खतरा है क्या यही पिकनिक केवीनेट का प्रतिफल है? हजारों संक्रमित जब अनजाने में भीड़ में घूमेंगे तो लाखों लोगों को संक्रमित करेंगे इस आपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन होगा सरकार बताये?


Dakhal News 15 June 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.