मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को हितग्राहियों के खाते में ट्रासफर करेंगे पेंशन राशि
bhopal,Chief Minister Chouhan,transfer pension amount , beneficiaries account
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 13 मई को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं में 50 लाख 20 हजार 979 हितग्राहियों को 301 करोड़ 25 लाख रुपये की पेंशन राशि वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का हस्तांतरण ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा।
 
उक्‍त जानकारी देते हुए सुनीता दुबे ने बुधवार को बताया कि मंत्री पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक ई-पेमेंट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन के 9 लाख 42 हजार 572 हितग्राहियों के खाते में 56 करोड़ 55 लाख रुपये, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन के 13 लाख 14 हजार 532 हितग्राहियों को 78 करोड़ 87 लाख 19 हजार रुपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के 34 हजार 675 हितग्राहियों को 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार रुपये, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन के 3 लाख 24 हजार 870 हितग्राहियों को 19 करोड़ 49 लाख 22 हजार रुपये, सामाजिक सुरक्षा शिक्षा प्रोत्साहन के 57 हजार 486 हितग्राहियों को 3 करोड़ 44 लाख 92 हजार रुपये, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन के 2 हजार 140 हितग्राहियों को 12 लाख 84 हजार रुपये और वृद्धाश्रम में निवासरत 246 वृद्धजनों को एक लाख 48 हजार रुपये की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे।


Dakhal News 12 May 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.