कांग्रेस के मौन धरने पर भाजपा नेता ने कसा तंज, गिद्धों से तुलना करते हुए कही बड़ी बात
bhopal, BJP leader took a dig , silence of Congress,comparing it to vultures
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और मौतों को लेकर कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हो गई है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मचे घमासान के बाद कांग्रेस विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाते हुए गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस के मौन धरने पर भाजपा नेता हितेष वाजपेयी ने तंज कसा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं की तुलना गिद्धों से करते हुए बड़ी बात कही है।
 
भाजपा नेता हितेष वाजपेयी ने ट्वीट कर कांग्रेस विधायकों के धरने पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लगी आग में अफवाहों का घी डालते कांग्रेस के निकम्मे विधायक जिन्हें लोगों की मदद करना चाहिये? कांग्रेस के नेता ऑक्सीजन ख़त्म होने की और डॉ. की लापरवाहियों की अफवाह उड़ा रहे हैं? पहचानीये इन चेहरों को!
 
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा श्यमसान घाट की फोटो और वीडियों साझा करने पर उनकी तुलना गिद्धों से करने और आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जानबूझकर जलती लाशों और शमशान के वीडियो बनाकर आम लोगों में "राजनैतिक-अराजकता) के लिए दहशत फैला रहें हैं ? आपदा में अवसर तलाशते गिद्ध।
 
बता दें कि मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति व सरकार द्वारा इस संबंध में निरंतर बोले जा रहे वक्‍तव्‍यों को लेकर कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और कुणाल चौधरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से " हमारी सांसे बचा लो " की गुहार लगाते हुए भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने पर बैठ गए हैं।


Dakhal News 14 April 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.