कोविड नियमों के पालन के साथ कांग्रेस मनाएगी डॉ अम्बेडकर जयन्ती
bhopal, Congress will celebrate ,Dr. Ambedkar Jayanti , observance of Kovid rules
भोपाल। भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को है। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को संविधान की रचना के साथ-साथ  सामाजिक समानता और समरसता के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों और प्रयासों के लिए भी जाना जाता है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान के साथ-साथ समानता और समरसता पर भी गंभीर संकट आ खड़ा हुआ है। एक दल विशेष के लोग संविधान की धज्जियाँ उड़ाते हुए जहाँ लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, वहीं लोगों को जाति, धर्म और समुदाय में बांटकर अम्बेडकर जी के समानता और समरसता के मार्ग को भी समाप्त कर रहे हैं।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए उनके 130 वें जन्मदिन पर कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने सभी जिला इकाइयों से आग्रह किया है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को कोविड-19 के दिशानिर्देशों एवं संक्रमण के रोकथाम के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा लिये निर्णयों का पालन सुनिश्चित करते हुये कार्यक्रम आयोजित करें।


Dakhal News 13 April 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.