नगरीय चुनाव में भाजपा प्रदेश में इतिहास कायम करेगीः वीडी शर्मा
ratlam, BJP will make history ,state in urban elections, VD Sharma
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नगरीय चुनाव में भाजपा प्रदेश में इतिहास कायम करेगी। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता जनार्दन में भाजपा के प्रति आस्था विश्वास कायम हुआ है। यहीं कारण है कि केंद्र से लगाकर पंचायत तक भाजपा के जनप्रतिनिधि चुने गए । आने वाले चुनावों में भी पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है।
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को रतलाम प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि न तो संगठन में और ना ही सरकार में आयु सीमा का कोई प्रश्न है और ना ही कोई निर्धारित किया गया है। हम चाहते हैं कि युवाओं को मौका मिले ताकि आने वाले समय में नेतृत्व को मजबूती मिले। वरिष्ठ लोगों ने पार्टी को सींचा हैै उनकी उपेक्षा का कोई प्रश्न नहीं है। उनका मार्गदर्शन पार्टी के साथ सदैव रहा है और रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठजनों की बैठक में भी सभी से यही अपेक्षा की गई है कि वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।
 
एक प्रश्न के जवाब में शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव कब होंगे इसका निर्धारण निर्वाचन आयोग द्वारा होगा। हमें उम्मीद है कि चुनाव शीघ्र होंगे। जनता की कसौटी पर हमारी पार्टी खरी उतरेगी। आने वाले चुनाव में उन्हीं लोगों को मौका मिलेगा जो चुनाव जीत सके।
 
महंगाई नियंत्रण के लिए ठोस नीति बन रही है
 
महंगाई के प्रश्न पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर नियंत्रण कैसे हो इस पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसी ठोस नीति बनाई जा रही है जो भारत के आत्मनिर्भरता की दृष्टि सेे महत्वपूर्ण हो। पूर्व सरकार में कई ऐेसी नीतियां बनीं, जिसके कारण ही महंगाई का यह स्वरुप देखने को मिल रहा है। भाजपा सभी वर्ग की चिंता कर रही है। सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य है और उद्देश्य भी। 
 
प्रदेश के बजट में रतलाम को भी महत्व मिला
उन्होंने केंद तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में और प्रदेश में शिवराजजी के नेतृत्व में जो प्रगति हुई है वह सबके सामनेे है। जहां तक रतलाम का प्रश्न है इस बजट में भी कई योजनाओं में रतलाम को महत्व देेत हुए राशि आवंटित की गई है, चाहे सड़क हो, पानी हो, पुलिया हो या अन्य कोई योजना सभी के लिए भरपूर राशि आवंटित की गई है।
 
मेडिकल कालेज का भी जिक्र किया 
रतलाम के मेडिकल कालेज का उन्होंने जिक्र किया और कहा कि कोरोना काल में मेडिकल कालेज काफी महत्वपूर्ण रहा हैै। आसपास के जिलों में भी मेडिकल कालेज स्थापित होंगेे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिल सके। मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो में भी मेडिकल कालेज की स्थापना केे लिए मैं संघर्षरत हूं।
 
माफियाओं के समर्थन का प्रश्न ही नहीं ?
उन्होंने कहा कि माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और ना ही उन्हें पर्दें के अंदर या पर्देे केे बाहर किसी प्रकार का कोई समर्थन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में स्पष्ट कहा है और पार्टी की भी स्पष्ट रीति नीति है, किसी भी प्रकार के गलत तत्वों को प्रोत्साहन नहीं दिया जाना।
 
प्रदेश भाजपा रोल माडल साबित हुई है 
शर्मा ने भाजपा की अभी तक की प्रगति का भी उल्लेख किया और कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा एक रोल माडल के रुप में सारे देश में पहचान बना चुकी है। यह सब कार्यकर्ताओं के बल पर ही संभल हुआ है। हम परिवार भाव से काम करते है। सभी को पार्टी में महत्व दिया जाता है। किसी प्रकार का भेदभाव या अंतर हमारी पार्टी में नहीं है। हमने अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की भी चिंता की है, जबकि कांग्रेस सरकार ने विध्वंश की राजनीति करते हुए केवल वोटों की राजनीति को महत्व दिया, यहीं कारण है कि समाज के अधिकांश लोग राष्ट्र की मुख्य धारा में नहीं जुड़ पाए।
 
इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, प्रदेेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा,  संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन तथा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव उपस्थित थे। शर्मा हेलीकाप्टर से सुबह यहां पहुंचे। उनके स्वागत में रैली निकाली गई। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।
Dakhal News 5 March 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.