राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो शनिवार को आएंगे उज्जैन
ujjain. Kanungo, chairman of the National Commission ,Protection of Child Rights
उज्जैन। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो शनिवार, 06 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आएंगे। वे यहां अधिकारियों की बैठक लेकर बाल अधिकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
 
उज्जैन कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचेंगे और यहां प्रात: 11.00 बजे बृहस्पति भवन में बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल शोषण रोकथाम आदि मुद्दों पर चलाये जाने वाले अभियानों के सम्बन्ध में बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
 
उन्होंने बताया कि नईदिल्ली द्वारा उज्जैन को धार्मिक स्थल के रूप में चाईल्ड फ्रेंडली निर्मित करने के लिए चयन किया गया है। इसके लिये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एसओपी तैयार की गई है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी बालक-बालिका फुटपाथ पर न रहे। यदि किसी भी बालक के परिवार को सहायता की आवश्यकता होने पर शासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा। उज्जैन में विशेष धार्मिक स्थल भगवान महाकालेश्वर मन्दिर पर विशेष ध्यान केन्रिजोत किया जायेगा। 


Dakhal News 5 March 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.