इंदौर: 130 दिन बाद पूरा अनलॉक हुआ शहर, जिम, पार्लर, योग केंद्र और लाइब्रेरी सब खुले
Indore, City, gym, parlor, yoga center , library ,all open ,after 130 days
इंदौर। कोरोना संकट में करीब 130 दिन लॉक रहने के बाद शहर बुधवार से पूरी तरह अनलॉक हो गया। जिम, योग केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर के शटर बुधवार से उठ गए। इसके अलावा इंदौर में लगे बाजारों पर प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा लिया गया है। अब सभी के लिए एक जैसे नियम लागू होंगे।
 
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के राजबाड़ा और आसपास के मध्य क्षेत्र जोन वन एरिया में फिलहाल लेफ्ट-राइट को खत्म कर दिया। मध्य क्षेत्र सहित पूरे जिले में सभी तरह की दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे। कलेक्टर के अनुसार जिम, योगा केंद्र आदि को केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। 56 दुकान पर आकर ग्राहक टेक अवे सुविधा में सामग्री ले जा सकेंगे। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी नहीं हटाया गया है और जिले में रात 9 से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ हर रविवार को टोटल लॉकडाउन भी रहेगा, इसमें केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही बाहर जा सकेंगे और दूध का वितरण भी केवल सुबह होगा।


Dakhal News 5 August 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.