अब भी जूते चप्पल नहीं पहनेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नंगे पांव ली मंत्री पद की शपथ
bhopal,Minister, Pradyumna Singh Tomar ,not wear shoes , slippers ,even now
भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। कभी खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई करने वाले तो कभी सडक़ और शौचालयों की सफाई करने वाले वरिष्ठ नेता प्रद्युमन सिंह तोमर ने शिवराज कैबिनेट में जगह हासिल कर ली है। गुरुवार को हुए कैबिनेट विस्तार में प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान खास बात यह रही कि प्रद्युमन सिंह ने मंत्री पद मिलने के बाद भी जूते-चप्पल नहीं पहने और नंगे पैर शपथ ली। 
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थक जो 9 नेता मंत्री पद की शपथ ली, उनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण में प्रद्युमन सिंह बिना जूते चप्पल पहने पहुंचे, उन्होंने शपथ भी नंगे पैर ही ली। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 'मैं ने अपने क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता संबंधी काम पूरा करने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लिया है। इसलिए जब तक वह काम पूरे नहीं हो जाते मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा। आगे उन्होंने कहा कि 100 दिन में हमारी सरकार ने काफी काम किए हैं। मेरे क्षेत्र में भी 2530 परसेंट काम बाकी है। पूरा होने पर जूते-चप्पल धारण करूंगा। गौरतलब है कि तोमर लगभग पिछले तीन महीने से जूते-चप्पल त्यागकर नंगे पांव रह रहे हैं। वह नंगे पांव ही क्षेत्रवासियों के बीच जाते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं।
 


Dakhal News 2 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.