मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सिंधिया का कमलनाथ और दिग्गी को तंज कहा टाइगर अभी जिंदा है
bhopal,After cabinet expansion, Scindia, Kamal Nath Diggi called Tanj
भोपाल। मप्र में बहुप्रतिक्षित शिवराज मंत्रिमंडल का आखिरकार गुरुवार को विस्तार हो गया। राजभवन में आयोजित एक साधारण कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेन ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली। जिसमें सिंधिया खेमे से 9 और कांग्रेस से भाजपा में आए 3 मंत्री बने। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को संदेश देते हुए कहा है कि टाइगर अभी जिंदा है।
 
राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं बल्कि जिम्मेदारी दी गई है। उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी। उपचुनाव भाजपा जीतेगी सभी जनसेवक की जीत होगी, किश्तों की सरकार जो 15 महीने चली उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को तंज कसते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है।
 
कांग्रेस द्वारा कोरोना काल में ग्वालियर-चंबल अंचल में सिंधिया की गैरमौजूदगी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान मैं भले ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नहीं था, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क में था। सिंधिया फाउंडेशन के द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है। इसी के विदेश में फंसे कई लोगों को हम वापस देश लेकर भी आए हैं।
 
बताते चले कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने  लिखा था ‘अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है। दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंच रहा हूं। प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा।
Dakhal News 2 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.