कांग्रेस नेता अरुण यादव का सीएम शिवराज पर पलटवार कहा कड़वी होती है सच्चाई
bhopal, Congress leader, Arun Yadav, hit back, CM Shivraj
भोपाल। भारत-चीन विवाद को लेकर केन्द्र सरकार पर लगातार निशाना साधने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ट्वीट के माध्यम आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी थी। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम शिवराज पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि सच्चाई कड़वी होती है।
 
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया है कि -'सच्चाई बहुत कड़वी होती है, शिवराज जी। राहुल जी की बातों का इतना बुरा लग रहा है तो थोड़ा कुछ मोदी जी को भी ज्ञान दे दीजिए, क्योंकि आज देश में जो परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं, वह किसी से छिपी नहीं हैं। राहुल जी देश के आमजनों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। उसे सच्चे मन से स्वीकार कीजिए।'
 
बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया था। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूं कि कांग्रेस की ओर से, खास कर राहुल गांधी जी द्वारा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ एक सोचा-समझा अभियान सा चलाया जा रहा है! एक ऐसा अभियान जिसकी जड़ें सिर्फ झूठ से निकली हुई हैं। ' उन्होंने कहा था कि 'ये इस बात का प्रमाण है जो मैं हमेशा कहता आया हूँ कि राहुल जी झूठ बड़ी सफाई से बोलते हैं। उनमें अभी राजनीतिक परिपक्वता की कमी है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि क्या आप को ये पता नहीं है कि नरेंद्र मोदी जी ने ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। उन्होंने ही विदेशी आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है? देश में ही छिपे देश के दुश्मनों को सजा दिलाई है? ये सब आप आसानी से भूल गए राहुल गांधी जी? चीन से कैसे डील करना अब राहुल जी हमारे प्रधानमंत्री जी और देश की सेना को सिखाएंगे? जब आज पूरा देश एक साथ खड़ा है, हम सब अपने-अपने तरीके से चीन से लड़ाई लड़ रहे हैं, तब आप किसके साथ खड़े हैं राहुल गांधी जी?'


Dakhal News 23 June 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.