प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी पर बोले पूर्व मंत्री भाजपा के नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं
bhopal, Ex-minister, BJP leader, not satisfied, with party,  Premchand Guddu, return to Congress
भोपाल। करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू एक बार फिर घर वापसी कर रहे हैं। विवादित बयान देने के बाद भाजपा से निष्कासित हुए प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी, जिस पर अब विराम लग गया है। आज दोपहर एक बजे प्रेमचंद गुड्डू अपने बेटे अजित बौरासी के साथ कांग्रेस का हाथ दोबारा थाम लेंगे। इसके लिए प्रेमचंद गुड्डू अपने बेटे के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए है। यहां वे कांग्रेस के आला नेताओं के साथ मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। 
 
वहीं कांग्रेस में प्रेमचंद गुड्डू की वापसी को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रेमचंद गुड्डू बड़े नेता हैं। वे लोकसभा में सांसद और विधायक भी रहे हैं। हम कॉंग्रेस में उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सर्व सहमति से उनकी वापसी हो रही है। प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिए जाने के जवाब में पीसी शर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि गुड्डू चुनाव लड़ेंगे या नहीं। 1-1 सीट पर कांग्रेस के 25 दावेदार, इसलिए सर्वे से फैसला होगा।
 
वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं है। यहीं कारण है कि नेताओं का भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा में भारी असंतोष है और इस कारण हर विधानसभा से भजपाई कांग्रेस में शमिल होंगे।

 

Dakhal News 31 May 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.