अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शहंशाह और कालिया का रीमेक बनाएंगे टीनू आनंद
mumbai,  Tinnu Anand ,will remake, Amitabh Bachchan, superhit film ,Shahenshah and Kalia

मुंबई

 

इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों के रीमेक बनाने का दौर चल रहा है। अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनेगा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार 'शहंशाह' के किरदार में दिखाई देंगे। निर्देशक टीनू आनंद अपनी सुपरिहट फिल्म 'शहंशाह' का रीमेक बनाना चाहते हैं। वहीं उन्होंने खुलासा किया है कि 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कालिया' का भी रीमेक बनेगा। फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म 'शहंशाह' में इस बार भी अमिताभ बच्चन होंगे। टीनू आनंद का कहना है कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद वह 'शहंशाह' का रीमेक बनाएंगे। इस पर काम चल रहा है। अभी यह वायरस चरम पर है, इसिलए मैं यह नहीं बता सकता कि रीमेक कब शुरू होगा। 
उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव होगा और यह आज के जमाने के अनुसार बनाई जाएगी। हालांकि टीनू आनंद का कहना है पहले भी उनके पास कई लोग 'शहंशाह' के राइट्स के लिए आए हैं। फिल्म का एक डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है' आज भी मशहूर है। इस फिल्म की पटकथा अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और इंदर राज आनंद ने लिखी थी। 1998 में टीनू आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'शहंशाह' में अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, कादर खान, अरुणा ईरानी और प्राण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में अमिताभ ने इंस्पेक्टर विजय श्रीवास्तव और शहंशाह का रोल निभाया था।

 

वहीं टीनू आनंद का कहा कि 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'कालिया' का भी रीमेक बनाएंगे। 'कालिया' का डायलॉग 'हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है' भी काफी लोकप्रिय हुआ था। फिल्म 'कालिया' की कहानी और निर्देशन टिन्नू आनन्द ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके साथ परवीन बॉबी, आशा पारेख, कादर खान, प्राण, अमजद खान और केएन सिंह भी नजर आए थे। इस फिल्म में संगीत राहुल देव बर्मन और गीत मजरुह सुल्तानपुरी के थे।
Dakhal News 31 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.