पश्चिम मध्य रेलवे ने जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए शुरू की पांच पार्सल स्पेशल ट्रेनें
jabalpur,  West Central Railway ,starts five parcel special trains,supply of essential goods
जबलपुर। रेलवे ने लॉकडाउन में जरुरी सामान आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष मालगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने भी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन से खाने की वस्तुओं, फल, सब्जियां, दवाई, स्वास्थ्य प्रोडक्ट व उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक, चीनी, तेल आदि सामान की ढुलाई होगी। रेल्वे ने इन ट्रेनों के लिए खास निर्देश दिए है कि इन गाडिय़ों में कोई भी यात्रा नहीं की कर सकता है।
 
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के अनुरोध पर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पांच पार्सल विशेष गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है जो कि निम्न है।
 
1) रीवा-सिंगरौली-रीवा पार्सल स्पेशल गाड़ी:- यह गाड़ी 02 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को और सिंगरौली से 03 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
 
2) रीवा-अनूपपुर-रीवा पार्सल स्पेशल गाड़ी:- यह गाड़ी 01 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 के बीच रीवा से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को एवं वापसी में अनूपपुर से 02 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 के बीच प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को चलेगी।
 
3) भोपाल-ग्वालियर-भोपाल पार्सल स्पेशल गाड़ी:- यह गाड़ी भोपाल से 01 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को तथा वापसी में ग्वालियर से 02 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को चलेगी।
 
4) भोपाल-खंडवा-भोपाल पार्सल स्पेशल गाड़ी:- यह गाड़ी 01 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 के बीच भोपाल से प्रत्येक बुधवार शुक्रवार एवं सोमवार को एवं वापसी में खंडवा से 02 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 के बीच प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को चलेगी।
 
5)  इटारसी-बीना-इटारसी पार्सल स्पेशल गाड़ी:- यह गाड़ी इटारसी से 01 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को तथा वापसी में बीना से 2 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 के बीच प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को चलेगी।

 

Dakhal News 31 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.