अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में दिए 25 करोड़ पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कहा मुझे उन पर गर्व है
mumbai,  Akshay Kumar, gave 25 million ,wife Twinkle Khanna, PM Cares Fund

मुंबई| बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया। 52 वर्षीय अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उन्हें उस पर 'गर्व' है। अभिनेता ने कहा कि वह अपनी बचत से राशि दान कर रहे हैं। ट्विटर पर खबर साझा करते हुए अभिनेता ने कहा कि वह अपनी बचत से 'पीएम-केयर्स फंड' में 25 करोड़ रुपये का योगदान देंगे। यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है। कोरोना के खिलाफ जंग में किसी अभिनेता ने अभी तक इतनी बड़ी रकम राहत कोष में नहीं दी गई है। सरकार ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' की घोषणा की थी। उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने में दान देने की इच्छा व्यक्त करने के लिए सभी क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया। इसके बाद अक्षय कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा-'यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है, हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में देने का सकल्प करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।'

 

अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने पति की सराहना की है और उन्होंने कहा कि उन्हें उस पर बहुत गर्व है। ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया-'मुझे इस आदमी पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा, क्या वो वाकई इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं। क्योंकि हमें लिक्विड फंड की जरूरत होगी। उन्होंने कहा-मेरे पास कुछ भी नहीं था जब मैंने शुरुआत की थी और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, मैं कैसे पीछे हट सकता हूं। ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है।' 

 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के दरियादिली की खूब सराहना हो रही है। अक्षय कुमार पहले भी कई मौकों पर दान किए हैं। मार्च, 2020 में अक्षय ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए 1.5 करोड़ रुपये की राशि अपनी ओर से दान में दी थी। पुलवामा हमले के शहीदों के लिए दिए 5 करोड़, जुलाई 2019 में असम में आई भयानक बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 2 करोड़, मई, 2019 में आए फैनी तूफान पीड़ितों के लिए 1 करोड़ दिए थे।
अक्षय कुमार ने हाल में कहा कि लॉकडाउन की इस घड़ी में जो अपने घर में रहेगा, वही सुपरस्टार होगा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के लाखों की संख्या में फैंस हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अक्षय कुमार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अभिनेता लगातार सोशल मीडिया पर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में रहने, लोगों से दूरी बनाने और सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।

 

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक कोरोना वायरस के 886 मामले हो गए हैं और 19 लोगों की इस माहमारी से मौत हो चुकी है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख से पार जा चुकी है, जबकि इस जानलेवा वायरस से अब तक 27,800 से अधिक लोगों की मौत हो चकी है। 
Dakhal News 29 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.