बैतूल कोरोना संक्रमण के दो संदिग्धों में एक की रिपोर्ट निगेटिव आई
betul, Report , one of two ,suspects , Corona infection ,came negative
बैतूल। बीते दिनों बैतूल जिले में मिले कोरोना के दो संदिग्धों के सेम्पल भोपाल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक की रिपोर्ट रविवार को आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन और आम लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। वहीं, प्रशासन लगातार ऐहितयात बरत रहा है और आम लोगों से भी अपील कर रहा है। 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि अब तक बैतूल जिले में कुल 2  कोविड-19 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। इनके सैंपल लिए गए और जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। इनमें से रविवार को एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो कि निगेटिव है। उन्होंने बताया कि जिले में विदेश यात्रा करके आए नागरिकों की संख्या- 84 है एवं इनमें से 66 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है। इन 84 नागरिकों में से 18 नागरिकों ने विदेश यात्रा की जानकारी दी है, जो बैतूल जिले के निवासी हैं किंतु अन्य स्थानों पर निवासरत हैं और जिले में नहीं आए हैं। वर्तमान में होम आइसोलेशन में 52 नागरिकों को रखा गया था जबकि होम आइसोलेशन के 14 दिवस पूर्ण किए नागरिकों की संख्या 14 है । इस तरह वर्तमान में कुल 52 नागरिक होम आइसोलेशन में हैं औऱ 14 नागरिक अपनी अवधि पूर्ण कर चुके हैं जिन्हें अभी भी घर में रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। 

डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि दो मरीजों को कोरोना वार्ड में इसलिए रखा गया है ताकि दूसरे लोग उनके संपर्क में ना आएं। कोरोना वार्ड बनाया ही इसलिए गया है ताकि वहां कोरोना संदिग्धों को रखा जा सके चाहे कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आए या नकारात्मक। लक्षणों के आधार पर सुरक्षा की दृष्टि से इन मरीजों को कोरोना  वायरस वार्ड में रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो। इस तरह की हिदायत भी दी जा रही है ।
Dakhal News 29 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.