45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलें पार्टी कार्यकर्ता डॉ सहस्त्रबुद्धे
bhoapl, Party worker ,Dr Sahastrabuddhe , reach 45 lakhs ,affected people
भोपाल। केंद्रीय नेतृत्व ने हमें मध्यप्रदेश के 45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने के लिए नौ लाख कार्यकर्ताओं की सूची बनाने के लिये कहा है, ताकि ये कार्यकर्ता कोरोना से लडऩे के क्रम में अभावग्रस्त परिवारों तक भोजन एवं अन्य सहायता पहुंचा सकें। मध्यप्रदेश मजबूत संगठन वाला प्रदेश है और मुझे आशा है कि हर जिले में शीघ्रातिशीघ्र ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली जाएगी। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से ऑडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की मध्यप्रदेश से अपेक्षाएं अधिक हैं और हमें ऐसे 9 लाख कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करना है, जो 5-5 जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा सकें। इस तरीके से हम 45 लाख लोगों तक पहुंचकर उन्हें भोजन और सहायता उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह काम हमें बिना भीड़ इक_ा किये करना है और इसके दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 से मुकाबले के लिये तय किए गए सतर्कता के मापदंडों के अनुसार करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की सूची जितने जल्दी हो सके तैयार करने की बात कही, ताकि अभावग्रस्त लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके।

लक्ष्य हासिल करेंगे प्रदेश के कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा


प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 56 जिले हैं और 9 लाख के हिसाब से प्रत्येक जिले में 16 हजार कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाना है। यह सूची तैयार की जा रही है और हम पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिये पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें 45 लाख अभावग्रस्त लोगों तक पहुंचने का जो लक्ष्य दिया गया है, हम उस टारगेट को पूरा करेंगे और लोगों को यह अहसास कराएंगे कि इस मुसीबत के समय में भाजपा पूरी ताकत से आपके साथ खड़ी है।
Dakhal News 28 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.