सरकार के विज्ञापन पर पूर्व मंत्री ने कसा तंज कहा यह कथनी और करनी का अंतर बताता है
bhopal,  advertisement, government, former minister ,difference between words and actions
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अखबार में छपे एक विज्ञापन पर राजनीति शुरू हो गई है। विज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ राज्य सरकार की कई उपलब्धियां बताई गई है। जिसमेंं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के साथ रेत के अवैध उत्खनन पर रोक, ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई समेत तमाम दावे विज्ञापन के माध्यम से किये गए हैं। सरकार के इस विज्ञापन पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने हमला करते हुए निशाना साधा है। 
 
बुधवार का मीडिया से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने अखबार में छपे सरकार के विज्ञापन को लेकर कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आपका विज्ञापन आपको ही आईना दिखा रहा है। अगर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगी है तो कंप्यूटर बाबा कैसे जा -जाकर अवैध उत्खनन पकड़ रहे है। आपके मंत्री ने ही माफी मांगी कि हम रेत का अवैध उत्खनन नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया मुक्त करने की बात कमलनाथ कर रहे हैं, जबकि शराब से ही 4000 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलने के लिए आपने नई आबकारी नीति बनाई है। महिला सुरक्षा पर सरकार का घेराव करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपका दावा है कि महिलाएं सुरक्षित हैं जबकि मंत्री ही कह रहे हैं कि बाहर निकलने में डर लगता है, महिलाएं असुरक्षित हैं। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान पूरे प्रदेश में वसूली का अभियान बन गया है। भोपाल का बड़ा व्यावसायी तो अपना व्यवसाय बंद करके ही भाग गया। कथनी और करनी का साफ अंतर बताता है यह विज्ञापन।
 
Dakhal News 26 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.