मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने दमोह जिले में 38 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
damoh, Minister Jayawardhan Singh, handed over ,38 crore development works

दमोह। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बुधवार को दमोह जिले में 38 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 5 करोड़ की लागत की सड़कें, 60 लाख के रैन-बसेरें, 78 लाख के फुटेरा तालाब लेक-व्यू रोड, 31 करोड़ 22 लाख के आवास योजना में स्वीकृत बीएलसी भवन और 98 लाख की लागत के विधायक निधि से स्वीकृत कार्य शामिल है। 

 
इस दौरान उन्होंने 6 करोड़ 50 लाख रुपये बस-स्टैण्ड के सौंदर्यीकरण के लिये स्वीकृत करने की भी घोषणा की। सिंह ने दमोह नगर के 800 आवासहीन परिवारों को आवासीय पट्टे दिये जाने के निर्देश दिये। इन्हें पट्टे मिलने के बाद आवास बनाने के लिये राशि दी जायेगी। उन्होंने आवास योजना में निर्मित 41 ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन एवं 20 हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित किये।
 
मंत्री सिंह ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में जल्द ही दमोह तहसील के 3500 किसानों को 20 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में हर पंचायत में एक गौ-शाला होगी। सिंह ने दमोह में 25 करोड़ की लागत से चल रहे नल-जल योजना का कार्य 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक हजार रुपये की जायेगी। 
 
सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवासहीनों को आवासीय पट्टे देने के बाद उन्हें घर बनाने के लिये ढाई लाख रुपये भी दिये जायेंगे। आवासीय योजना में एक हजार परिवारों को गृह-प्रवेश करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में प्रत्येक वार्ड से चार युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन में महिला स्व-सहायता समूहों का गठन करवाया जा रहा है। इस मौके पर विधायक राहुल सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किये।
 
Dakhal News 26 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.