कमलनाथ के मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया राज्यसभा और अध्यक्ष के लिए योग्य उम्मीदवार
bhopal,Kamal Nath, minister , Jyotiraditya Scindia, qualified candidate ,Rajya Sabha
भोपाल। राजसभा की रिक्त हो रही सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। मप्र की 3 सीट का अप्रैल में कार्यकाल पूरा हो रहा है। अधिसूचना के अनुसार 26 मार्च को वोटिंग होगी और 30 मार्च को चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा और प्रदेशाध्यक्ष दोनों ही पदों के लिए योग्य उम्मीदवार बताया है। 
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कमलनाथ सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस की कोर कमेटी जो तय करेगी वह राज्यसभा में जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि सिंधिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा दोनों के लिए कैपेबल हैं उन्हें दोनों जगह जाना चाहिए।
 
पंजीयन और लाइसेंस दोनों के लिए होगाा यूनिफाइड कार्ड 
 
इसके अलावा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जिसमें पंजीयन और लाइसेंस दोनों के लिए एक यूनिफाइड कार्ड होगा। इसके साथ ही लाइसेंस के लिए यूनिफाइड कार्ड जारी करने के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहेगा। फिलहाल पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है। इस कार्ड में लाइसेंस धारक की सभी जानकारियां जैसे पता, ब्लड ग्रुप, नाम व अन्य प्रकार की डिटेल्स होंगी। 
 
वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार करोड़ का ऋण लेने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को अपने काम करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। बहुत सारे काम हम अपने राजस्व से ही कर लेते हैं, जिसे ऋण माफी हो या खो जाने पर मुआवजा देना। 
Dakhal News 25 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.