मध्यप्रदेश में फिर हुए दो आईएएस अधिकारियों के तबादले
bhopal, Two IAS officers, transferred again , Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब सवा साल पहले हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादलों का दौर शुरू हो गया था, जो अब तक जारी है। बीती रात ही राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों का तबादला किया था। इसके बाद शनिवार को फिर दो आईएएस अधिकारियों को तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। राज्य शासन ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिये हैं। 

प्रदेश सरकार द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक, सागर संभाग के कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा को उज्जैन संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं, उज्जैन संभाग के कमिश्नर अजीत कुमार को भोपाल बुलाया गया है। उन्हें यहां आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का संचालक बनाया गया है। फिलहाल सागर कमिश्नर के रिक्त हुए पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई है। 
Dakhal News 22 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.