कमलनाथ को मुस्लिम वोट बैंक की चिंता इसलिए एनपीआर लागू नहीं कर रहे उमा भारती
sehore, Kamal Nath, worries about, Muslim vote bank,  Uma Bharti,implementing NPR
सीहोर। दिग्गज भाजपा नेत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को सीहोर पहुंची। वे यहां प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उमा भारती ने खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि वीडी शर्मा कुशल संगठक है और वे अच्छा काम करेंगे। 
 
वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में सीएए और एनपीआर लागू नहीं किए जाने के निर्णय पर उमा भारती ने निशाना साधते हुए कहा कि  सीएम कमलनाथ तो इसे नहीं लागू करने की बात इसलिए कह रहे है, क्योंकि उनको मुस्लिम वोट बैंक की चिंता है। उन्होंने कहा कि सीएए अधिनियम केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है इसीलिए राज्यों को काम करना ही पड़ेगा। प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी और उनकी स्थिति को लेकर भाजपा नेत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश संगठन इसको लेकर कार्य कर रहा है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर दिए बयान को उमा भारती ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।  
 
Dakhal News 19 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.