भाजपा विधायक ने दी सिंधिया को सलाह हनुमान जी की शरण में जाएं
bhopal, BJP MLA, advised Scindia, Hanuman ji
भोपाल। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़कों पर उतरने संबंधी बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के बाद अब एक भाजपा विधायक ने उन्हें हनुमान जी की शरण में जाने की सलाह दे डाली है।
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़कों पर उतरने संबंधी बयान को लेकर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविंदसिंह ने उनसे कहा था कि सड़कों पर उतरने का काम विपक्ष का है, सिंधिया जी को आपस में बैठकर चर्चा करनी चाहिए। डॉ. गोविंदसिंह कांग्रेस की राजनीति में दिग्विजयसिंह के समर्थक माने जाते हैं। वहीं, सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा था कि यदि सिंधिया जी सड़क पर उतरते हैं, तो पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। वहीं, अब भाजपा के इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को हनुमान जी की शरण में जाने की सलाह दे डाली है। इसके लिए विधायक मेंदोला ने बाकायदा सिंधिया को पत्र लिखा है और पितेृश्वर हनुमान धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है। मेंदोला ने लिखा है कि आपके प्रति कमलनाथ जी का व्यवहार पीड़ादायी है। मेंदोला ने सिंधिया को आमंत्रित करते हुए कहा है कि आप पितेृश्वर हनुमान धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आइये, यहां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ आपकी पीड़ा हरके आपको पार्टी में हो रहे अन्याय से लड़ने की शक्ति देगा।
 
Dakhal News 17 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.