फ्लाईओवर के उद्घाटन में श्रेय लेने की होड़ जमकर हुआ हंगामा
bhopal,  fierce competition, take credit , opening of the flyover
भोपाल। भोपाल के बावड़िया कला क्षेत्र में नवनिर्मित फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। श्रेय लेने की होड़ में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आखिरकार व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

दरअसल, बावड़िया कला फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने के बाद शुक्रवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, भाजपा विधायक कृष्णा गौर और भोपाल महापौर आलोक शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान ब्रिज के उद्घाटन में भाजपा और कांग्रेस के बीच फ्लाईओवर के निर्माण का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई। 

मंत्रियों ने अपने उद्बोधन में फ्लाइओवर के निर्माण का श्रेय कमलनाथ सरकार को दिया, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय इस ब्रिज का काम शुरू हुआ था और 33 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया। इसी को लेकर उद्घाटन कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ता मंत्रियों के बयान के बाद जमकर हंगामा करने लगे और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने फ्लाईओवर के निर्माण का श्रेय कमलनाथ सरकार को देते हुए जमकर नारेबाजी की। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
Dakhal News 14 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.