हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों और मदरसों में हो
indore,Kailash Vijayvargiya, Kejriwal, Hanuman Chalisa, schools and madrasas
इंदौर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल के "हनुमानजी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है", वाले बयान को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने की बात कही है। 
 
दरअसल मंगलवार को परिणाम आने के बाद केजरीवाल ने कहा- ‘दिल्ली वालो! गजब कर दिया आपने, आई लव यू। आज मंगलवार को हनुमानजी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है।’ केजरीवाल के इसी बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार सुबह ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में विजयवर्गीय ने लिखा ‘@ArvindKejriwal  जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे’। 
 
कांग्रेस ने बोला हमला
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने विजयवर्गीय के ट्वीट के जवाब में कहा है कि ‘यह सही है कि जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद ज़रूर मिलता है। कैलाश विजयवर्गीय जी भी गये थे चुनाव के दौरान लेकिन शायद वे पूजा -अर्चना के दौरान जूते उतारना भूल गये थे, इसलिये उनकी पार्टी को लगता है चुनाव में आशीर्वाद नहीं मिल पाया ? भाजपा को अब तो इस करारी हार से सबक़ लेना चाहिये और समाज को बाटने वाले मुद्दों से दूरी बनाना चाहिये। अभी भी विद्यालय- मदरसों पर ही अटके है ? चुनाव में भारत- पाकिस्तान करते रहे, परिणाम सबने देख लिया।
Dakhal News 12 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.