विश्व कैंसर दिवस आज शिवराज ने की बीमारी के खिलाफ जागृत होने की अपील
bhopal, Shivraj appeals , awakened against, disease, World Cancer Day
भोपाल। आज यानि मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस है। हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। 1933 में अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जऱलैंड के जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया। यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने तथा हर साल लाखों लोगों को मरने से बचाने के लिए मनाया जाता है।
 
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नागरिकों से स्वस्थ रहने और कैंसर के खिलाफ जागरूक होने की अपील की है। शिवराज ने ट्वीट के जरिए नागरिकों को संदेश दिया है। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मेरे प्यारे प्रदेश व देशवासियों, कैंसर को जानलेवा होने से रोकने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और कैंसर परीक्षण कराएं। इसकी रोकथाम के लिए हम सब व्यक्तिगत रुचि लें व प्रयास करें,तो काफी हद तक इससे होने वाली क्षति को कम कर सकते हैं। आइये #WorldCancerDay पर जागृति के लिए कदम बढ़ाएं’।
 
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ने विश्व कैंसर दिवस पर ट्वीट कर लिखा ‘आज #WorldCancerDay है, जिसका मकसद लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरुक करना है। कैंसर की रोकथाम के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठन दुनियाभर में सक्रियता से काम कर रहे हैं। उनकी इन गतिविधियों को सफल बनाकर हम इस जानलेवा बीमारी पर काबू पा सकते हैं’।
Dakhal News 4 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.