राजगढ़ घटना पर बोले शिवराज मप्र में यह क्या हो रहा है
bhopal,Shivraj said , Rajgarh incident, what is happening in MP
भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सीएए समर्थन रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता को कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने और कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष में बैठी भाजपा घटना के बाद भडक़ गई है और विरोध जता रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है। 
 
शिवराज ने सोमवार सुबह एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर शासन और प्रशासन पर हमला बेाला है। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा ‘राजगढ़ की घटना पर राजगढ़ की घटना से मैं स्तब्ध हूँ! हाथों में तिरंगा झंडा लिये, 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे लगा रहे लोगों के साथ ऐसी बर्बरता की जायेगी, इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। यह मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? एक तरफ तो कांग्रेस सरकार के नेता मंत्री ही संसद द्वारा बनाये गये कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हैं और अगर हज़ारों लोग इसके समर्थन में बाहर निकलें तो उन्हें पीटा जाता है! मैं किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 22 जनवरी को राजगढ़ आकर वहाँ के निरपराध लोगों के साथ प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा। 
 
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि ‘राजगढ़ का यह कृत्य कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा! इसके खिलाफ हम एक विशाल जनांदोलन खड़ा करेंगे! हम कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेंगे और अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो कोर्ट भी जायेंगे’!  
Dakhal News 20 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.