बीजेपी ने सिर्फ घोषणा की,सांसद कर रहे नौटंकी
sukhdev

 

एक भी सांसद ने नहीं की राहत राशि की मांग

किसानों पर सिर्फ राजनीति हो रही हैं | प्रदेश की सरकार और विपक्ष रोज बयां बाजी कर रहे हैं मगर किसानों की असल सुध कोई नहीं ले रहा हैं | राज्य की कमलनाथ सरकार ने किसानो की दस दिन में कर्ज माफ़ी की बात कही थी | मगर अब अतिवृष्टि से ख़राब फसलों के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार को घेर रहे हैं  पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहां कलंकित एमपी को शिवराज ने कमलनाथ के हाथो सौपा था | 

 पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की अतिवृष्टि से  किसानो की फसल खराब हो गई  प्रदेश में बीजेपी के अट्ठाइस सासंद है और एक ने भी राहत राशि की मांग नहीं की है सांसद राशि माँगने के बजाय नौटंकी करने में लगे है | मुलताई विधान सभा का भावनात्मक मुद्दा है कुछ असमाजिक तत्वों ने थाने मे घुस कर मारपीट की आतंक के कारण आरोपियों को भगाया गया | बेइमान लोग किस मुह से बात करते हैं |

  बीजेपी वालों ने सिर्फ घोषणा की वो आज तक पूरी नही हुई  कलंकित एमपी को शिवराज  ने कमलनाथ के हाथो सौपा था | सीएम कमलनाथ अच्छे काम करने के प्रयास कर रहे हैं | 

पांसे ने कहा की  एमपी मे औद्योगिक नीति के तहत सीएम ने पहले उद्योग पतियों के लिए विश्वास तैयार किया | मैग्निफिसेंट एमपी उसकी बानगी थी   अब उसी के तहत  वो दुबई दौरे पर हैं | उद्योगपतियों से बात करेंगे पांसे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की हिंदुस्तान,पाकिस्तान की बात करने से जनता का पेट नही भरता | जनता के लिए काम करना पड़ता है | झाबुआ की जनता ने बता भी दिया कि लोगों का कमलनाथ सरकार पर विश्वास है | 

 

 

 

Dakhal News 6 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.