गौशालाओं का अधिक से अधिक निर्माण करना मप्र सरकार की प्राथमिकता विधायक
damoh,  MP government, priority legislator, make maximum construction , cowsheds

दमोह। विधायक राहुल सिंह ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि गौशालाओं का अधिक से अधिक निर्माण हो, ताकि गौमाता का संरक्षण और संवर्धन हो सके। उन्होंने कहा जिले में प्रथम चरण में 21 गौशालाओं का निर्माण चल रहा है, जिसमें से एक गौशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अन्य गौशालाओं का भी शुभारंभ किया जायेगा। उक्‍त बातें विधायक सिंह ने रविवार को ग्राम पंचायत सेमरा मढ़िया (पटना खुर्द) में "मुख्यमंत्री गौसेवा योजना" के तहत 27 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनी जिले की प्रथम आदर्श गौशाला का लोकार्पण करते हुए कही। 

 
इस मौके पर विधायक सिंह ने गौशालाओं के संचालन आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्‍होंने अतिरिक्त टीन शेड निर्माण के लिए पांच लाख की राशि विधायक निधि से देने का आश्‍वासन दिया। गौशाला में लगभग 100 गऊ वंश के रहने की क्षमता हैं।
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना तहत 21 गौशालाओं का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ था, जिसमें आठ गौशाला बनकर तैयार हो चुकी हैं। गौशाला के लिए दानदाताओं ने भी आगे आकर दान दिया। गौशाला के लोकार्पण अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुन्नीलाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 
Dakhal News 23 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.