प्रदेश के सभी जिलों में लागू हो मुख्यमंत्री मदद योजना
annuppur, Chief Minister, help scheme, implemented

अनूपपुर। पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रामलाल रौतेल ने भोपाल में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से बुधवार को मुलाकात कर मुख्यमंत्री मदद योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने की मांग की है। मंत्री मरकाम ने अस्वत किया कि यह बात वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उक्त विषय पर चर्चा करेंगे। मंत्री ने सर्वहित की बात कहते हुए इस बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाए जाने एवं योजना को सभी जिलों में लागू करने के लिए आश्वासन दिया।

 

पूर्व विधायक ने बताया मुख्यमंत्री योजना 313 विकासखंड के 89 पर लागू है। यह योजना सभी अनुसूचित जाति के लिए एक वरदान के समान है इसके अंतर्गत जन्म के समय सुखद अवसर एवं मृत्यु के बाद दुखद घटना में सामाजिक संस्कारों का निर्वहन करना पड़ता है योजना में परिवार को 50 एवं 100 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।

Dakhal News 19 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.