राजधानी में तीखे हुए मौसम के तेवर तीन चार दिन बाद और होगा इजाफा
bhopal,  After three to four days, severe weather , increase further
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर तीखे होने लगे हैं। इसी वजह से दिन भी तपने लगे हैं। राजधानी भोपाल में सीजन में पहली बार पारा 29 डिग्री पार पहुंच गया है। मंगलवार को धूप चटकने से सुबह तीन घंटे में ही पारा 12.8 डिग्री ऊपर चढ़ गया था। वहीं, सोमवार को दिन और रात के तापमान में 18.6 डिग्री का अंतर रहा।
 
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा का कहना है कि तीन-चार दिन बाद दिन के तापमान में और इजाफा होने की संभावना है। यह 31 डिग्री पार पहुंच सकता है। सोमवार को दिन का तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार को भी सुबह से तीखी धूप खिली ही हुई है।
 
सुबह से शाम तक पारे की चाल
 
शाम को हवा का रुख बदलकर उत्तरी हो जाता है। उत्तर से आने वाली सर्द हवा के कारण अभी रात में ठंडक बनी हुई है। सोमवार को रात का तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें करीब 1 डिग्री का इजाफा हुआ, इसके बावजूद यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। रात में ठंडी हवा भी चली।
 
Dakhal News 18 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.