सारनी पावर हाउस ने लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
bhopal, Sarni Power House ,sets record ,100 consecutive days , power generation

भोपाल । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी की सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह सारनी के पावर हाउस क्रमांक-4 की इकाई 10 एवं 11 द्वारा विगत 6 नवम्बर से 14 फरवरी तक लगातार 100 दिन रिकार्ड विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। प्रत्येक इकाई 250 मेगावाट की है। यह जानकारी शुक्रवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी। 

 
उन्‍होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धी पर सारनी पावर हाउस के पूरे स्टाफ को बधाई दी है। मंत्री सिंह ने कहा है कि आगे भी इसी तरह कार्य करते हुये उत्पादन के नये आयाम स्थापित करें। उल्लेखनीय है कि दोनों इकाईयों से विद्युत उत्पादन लगातार जारी है। इस अवधि में सारनी पावर हाउस क्रमांक 4 का प्लांट लोड फेक्टर(पीएलएफ) 90.16 और प्लांट एवेलेविलटी फेक्टर (पीएएफ) 101.17 प्रतिशत रहा।
Dakhal News 14 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.