मप्र में युवाओं को निजी सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार देने खुलेंगे सेन्टर
bhopal, Centers ,will be opened , Madhya Pradesh, personal security

भोपाल । युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्‍वस्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जायेंगे। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंत्रालय में गृह एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों एवं निजी सुरक्षा के सर्वोच्च संगठन सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के साथ हुई बैठक में लिया गया।

 
बैठक में मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि आज देश और दुनिया में निजी सुरक्षा की मांग बढ़ी है। यह आज रोजगार के सेक्टर में सबसे प्रमुख केन्द्रों में से एक है। इसमें रोजगार की व्यापक संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे प्रदेश के युवाओं को निजी सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न विधाओं का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाए, तो हम उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बेहतर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान और सुरक्षा एजेंसियों का अध्ययन कर प्रदेश में ऐसा ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाए, जिसमें हमारे युवाओं को विश्‍व-स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने इसके लिए शीघ्र ही एक कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। कमलनाथ ने बताया कि वर्तमान में देश में 22 हजार सुरक्षा एजेंसियां हैं, जिनमें लगभग 80 हजार लोग नौकरी करते हैं।
 
इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती, प्रमुख सचिव गृह एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव कौशल विकास दीपाली रस्तोगी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निजी सुरक्षा एजेंसी मनीष शंकर शर्मा, सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के अध्यक्ष विक्रम सिंह, जी4 सुरक्षा एजेंसी के एमडी राजीव शर्मा, चेकमेट के एमडी विक्रम मर्हुकर, राज शेखर एवं मीशा डांगे उपस्थित रहे।
 
Dakhal News 11 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.