महातिर के तेवर ढीले
bhopal, Mahatir

अनिल बिहारी श्रीवास्तव

मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मलेशिया यात्रा के अंत में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महातिर के मुंह से कश्मीर का 'क' तक नहीं निकला। जारी किए गए संयुक्त बयान में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों और फिलिस्तीन के साथ कश्मीर का उल्लेख अवश्य था। महातिर के रुख में बदलाव की वजह उनकी भारत विरोधी बयानबाजी के कारण मलेशिया में बढ़ी चिंता को बताया जा रहा है। महातिर की जुबान के कारण दोनों देशों के संबंध खराब होने का खतरा बढ़ा है। मलेशिया में एक बड़ा वर्ग भारत के आंतरिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप से नाराज है। मलेशियाई पाम ऑयल उत्पादक, रिफायनर्स और निर्यातक अधिक चिंतित हैं। महातिर की बयानबाजी से मलेशिया में बढ़ी नाराजगी का प्रमाण महातिर के उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम की टिप्पणी से मिल जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा, ''यदि आप चिंता व्यक्त करते हो तो कोई देश आपत्ति नहीं करता लेकिन महातिर की भाषा काफी सख्त और तीखी रही है।'' वह आगे कहते हैं, 'गौर करें कि महातिर के लहजे में बदलाव आया है।'

94 वर्षीय महातिर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने पर अनेक मंचों पर भारत के विरुद्ध टिप्पणी कर चुके हैं। जिसके जवाब में भारत ने मलेशिया को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नसीहत दी। जल्द ही महसूस हुआ कि महातिर अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आएंगे। इसके तीन कारण बताए गए। पहला, मलेशिया के साथ पाकिस्तान के करीबी संबंध, दूसरे मुस्लिम जगत का नेता बनने की महातिर की महत्वाकांक्षा और तीसरा महातिर की धार्मिक कट्टरता। दिसम्बर 2019 में महातिर ने एकबार फिर मर्यादा तोड़ी। उन्होंने नागरिकता (संशोधन) कानून की आलोचना की और इसे मुसलमानों के विरूद्ध बताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मलेशियाई दूतावास के प्रभारी को बुलाकर महातिर की टिप्पणी पर पुन: अपनी आपत्ति दर्ज की लेकिन महातिर ने रवैये नहीं बदला। जनवरी मध्य में प्रेस से बातचीत में वह बोल गए कि 'अपने शब्द वापस नहीं लेंगे और जो बात गलत लगेगी उसपर बोलते रहेंगे।'

इसके बाद ही भारत ने रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। अब केवल कच्चा पाम ऑयल और पामोलिन का आयात किया जा सकेगा। सरकार के इस फैसले से स्वदेशी रिफायनर्स को लाभ होगा। मलेशिया विश्व में दूसरा सबसे बड़ा पाम ऑयल उत्पादक देश है। खास बात यह है कि मलेशियाई रिफाइंड पाम ऑयल का भारत अबतक सबसे बड़ा आयातक रहा है। भारत में खपत का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल भारत ने मलेशिया से 44 लाख टन रिफाइंड पाम ऑयल आयात किया था। इसके अलावा इंडोनेशिया, नेपाल और सिंगापुर से भी भारत पाम ऑयल आयात करता है। मलेशिया के विरूद्ध कार्रवाई से सबसे ज्यादा फायदा इंडोनेशिया को होगा। इंडोनेशिया कच्चे पाम ऑयल का सबसे बड़ा निर्यातक है। उसने भारत से चीनी और भैंस के मांस का आयात बढ़ाने प्रस्ताव रखा है।

आम मलेशियाइयों में चिंता इस बात की है कि भारत जैसा बड़ा बाजार खोकर महातिर क्या हासिल कर लेंगे? क्या उदारता, प्राकृतिक सौंदर्य, तटीय पर्यटन और बहुजातीय पहचान के लिए प्रसिद्ध रहा मलेशिया कट्टरवाद की ओर बढ़ रहा है? भारत से फरार जाकिर नाइक जैसे विवादास्पद व्यक्ति को स्थाई निवासी का दर्जा दिए जाने से पहले ही मलेशिया धर्मनिरपेक्षता के पैमाने की लाल रेखा पर है। मलेशियाई फेडरेशन का धर्म इस्लाम अवश्य है लेकिन वहां का संविधान धार्मिक स्वतंत्रता देता है। एक तरह से लगभग सवा तीन करोड़ आबादी वाला मलेशिया एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र ही है। वहां की आबादी में 61.3 प्रतिशत मुस्लिम, 19.8 प्रतिशत बौद्ध, 9.2 प्रतिशत ईसाई, 6.2 प्रतिशत हिंदू और शेष में अन्य हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मलेशिया दौरे के समय एक बड़ा मजाक हुआ। मजाक स्वयं इमरान खान ने किया है। उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान के पक्ष का समर्थन करने के लिए महातिर की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दे दिया कि भारत द्वारा रिफाइंड पाम ऑयल आयात पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से मलेशिया को होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके अनुसार पाकिस्तान मलेशिया से रिफाइंड पाम ऑयल का आयात बढ़ाएगा। यह एक तरह से फूहड़ मजाक ही हुआ। भारत की तुलना में पाकिस्तान में रिफाइंड पाम ऑयल की कितनी खपत है? सिर से पैर तक कर्ज में डूबे और विदेशी मदद को तरसते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आश्वासन पर मलेशिया अपना सिर ठोंके तो आश्चर्य नहीं।

माना जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व बनी सहमति के चलते 2020 में महातिर पद छोड़ सकते हैं। अनवर इब्राहिम उम्र में महातिर से लगभग 22 साल छोटे हैं लेकिन व्यवहारिकता में वह उनसे कहीं आगे हैं। यही कारण है कि वह भारत से संबंध अच्छे रखने पर जोर दे रहे हैं। महातिर की भारत विरोधी बयानबाजी में लगाम लगवाने में उनकी प्रमुख भूमिका मानी जा रही है। भारत में एक अच्छी बात यह देखी जा रही है कि रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर प्रतिबंध लगाकर मलेशिया को कसने वाले कदम का स्वागत हुआ है। जैसे को तैसा वाली कार्रवाई कर भारत सरकार ने अपनी दृढ़ता प्रकट की है। उधर, भारत से खुन्नस निकालते-निकालते महातिर ने मलेशिया में अपने आलोचक बढ़ा लिए।

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

Dakhal News 9 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.