मप्र कुछ हिस्सों में पड़ सकती हैं बौछारें
bhopal, MP, Cold winds, hit people, showers may fall
भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम बदलना शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह से राजधानी भोपाल के आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैंं। इसके अलावा प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया है। इसके चलते हरदा, होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं बारिश हुई है। राजधानी में सोमवार सुबह से शाम तक 12-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं। लिहजा सर्द हवाओं ने लोगों में ठिठुरन पैदा की। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 
 
मौसम विज्ञानियों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 5 व 6 फरवरी को मध्य क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सीधी जिले में शीतलहर चली। शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा। वहीं, रीवा में सामान्य से काफी कम तापमान दर्ज किया गया जबकि शहडोल, सागर, होशंगाबाद व ग्वालियर जिलों में सामान्य से कम तापमान रहा। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घण्‍टे के दौरान सबसे कम तापमान रीवा, सीधी व दतिया में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
Dakhal News 4 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.