भाजपा राज की सरपरस्ती में 15 साल में माफियाओं का गढ़ बना मप्र
bhopal, PC Sharma, big charge, MP became a stronghold of mafia
भोपाल। मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सतत अभियान चलाया जा रहा है। राज्य को 15 सालों की भाजपा राज की सरपरस्ती में अपराधों और माफिया के गढ़ में तब्दील कर दिया गया था। मप्र में कमलनाथ सरकार को विरासत में गुंडा और माफिया राज मिला था, लेकिन अब प्रदेश में माफियाराज को खत्म करने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है। यह बात शुक्रवार को मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कही है। 
 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्राथमिक रूप से प्रदेश में 11 प्रकार के माफियाओं को चिन्हित किया गया है। जिसमें ड्रग माफिया, भू माफिया, फिरौती माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया, चिटफण्ड माफिया, अवैध कालोनी माफिया, ब्लैकमेल माफिया, माइनिंग माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया और सहकारी माफिया जिनके खिलाफ समूचे प्रदेश में व्यापक रुप से कार्यवाही की जा रही है। 
 
इस दौरान मंत्री शर्मा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शिवराज सिंह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जिस ट्रक के पीछे 'चौहान' लिखा होता था, उसे कोई नहीं रोकता था। पिछले 15 साल में भू माफिया, वसूली-फिरौती, मिलावट, ब्लैकमेल, रेत, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट, सहकारिता माफिया पनपे। जीतू सोनी जैसे माफिया, जिन्होंने पत्रकारिता को भी शर्मसार किया। ऐसे माफिया पर कमलनाथ सरकार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में अलग-अलग 1053 मामलों में माफिया पर कार्रवाई की गई है। हमने इसकी शुरुआत शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से की थी। 
 
Dakhal News 24 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.