धान खरीदी की तिथि आगे बढ़ाने के लिए बालाघाट सांसद ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र
balaghat, MP wrote letter, CM Kamal Nath, paddy purchase
बालाघाट। इन दिनों धान उपार्जन केंद्र में किसानों की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से धान खरीदी की तिथि खत्म होने की कगार पर है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तिथि आगे बढ़ाए जाने किसान हित में मांग की है। 
 
पत्र के माध्यम से सांसद बिसेन ने सीएम कमलनाथ को अवगत करवाया है कि बालाघाट और सिवनी जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ है। जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी है। बालाघाट सिवनी धान उत्पादक जिले हैं। पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण धान कटाई और गहाई समय पर नहीं हो पाई। जिससे किसान धान खरीदी केंद्रों पर अपने धान नहीं पहुंचा पाए है। सांसद का कहना है कि विगत दिनों से प्रतिकूल मौसम होने के कारण धान खरीदी केंद्रों पर भी प्रभावित रही है। केंद्रों से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। जगह की कमी के कारण यहां किसान धान नहीं ला पा रहे हैं। पहले खरीदी भी नियत समय सीमा के काफी बाद चालु हो पाई। वहीं बारदानों की कमी ने भी खरीदी को खासा बाधित रखा। ऐसी परिस्थिति में यदि धान की तिथि में वृद्धि नहीं की जाती तो अनेक किसान अपनी फसल बेचने से वंचित हो जाएंगे। इससे किसानों को भारी आर्थिक हानि होगी। सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ने बालाघाट सिवनी जिले में धान खरीदी की तिथि 15 दिन बढ़ाए जाने कहां है। ताकि किसान अपनी फसल बेच सकें और समय पर भुगतान राशि इन्हें मिले। इसके अलावा सांसद बिसेन अपने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस संबंध में मुलाकात भी करेंगे।
Dakhal News 16 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.