मध्यप्रदेश में एसिड बिक्री के खिलाफ चलेगा अभियान
bhopal,Campaign to run ,against acid sale, Madhya Pradesh, CM gives instructions

भोपाल। मध्यप्रदेश में एसिड बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को निर्देश जारी किये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया को दी है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को सिलसिले ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रदेश में ऐसिड (तेजाब) की खुले में बिक्री पर नियंत्रण और अंकुश होना बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि -‘ प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिये यह कदम बेहद जरूरी है। ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसी घटनाओं में जिम्मेदारी तय होगी। ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता और नृशंसता की परिचायक हैं, इसलिए इन पर रोक जरूरी है।’

बता दें कि एडिस पर आधारित अभिनेती दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। सीएम कमलनाथ ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि - ‘सिर्फ एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करना ही काफी नहीं है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता से लेकर कड़े कदम उठाये जाने की बेहद आवश्यकता है। ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले, यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।’

Dakhal News 16 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.