दाऊद इब्राहिम दो ,सम्बन्ध सुधार लो
दाऊद दो

 

भारत का पाकिस्तान को लेटेस्ट ऑफर

 

भारत ने पाकिस्तान के सामने एक ऑफर रखा है, जिसे स्वीकार कर इमरान खान दोनों देशों के रिश्ते सुधारने में अहम भूमिका निभा सकते है| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फ्रांसीसी अखबार को दिए इंटरव्यू  में कहा है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के घोषित आतंकी दाऊद इब्राहीम को भारत को सौंप दे, तो दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हो सकते हैं | 

पकिस्तान के लिए भारत का एक नया ऑफर सामने आया  है | हालाँकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान  की इतनी क्षमता नहीं है कि ने इसे पूरा कर सकें  फ़्रांसिसी अखबार  ले मॉन्डे से एक इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते तब तक नहीं सुधार सकते, जब तक वह भारत के खिलाफ खुलेआम आतंकी फैलाता रहेगा  अगर पाकिस्तान रिश्तों में सुधार चाहता है तो उसे सबसे पहले उन भारतीयों को सौंपना होगा जिन पर भारत मे आतंकी हमलों को अंजाम  देने के आरोप हैं | आतंकी हमलों के ये आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे हैं | जयशंकर ने कहा  पाक के साथ भारत के रिश्ते कई सालों से मुश्किल दौर में हैं | ऐसा इसलिए है क्योंकि पड़ोसी देश ने आतंकी पैदा करने की फैक्टरी जैसा सिस्टम तैयार कर रखा है |   पाकिस्तान इन आतंकियों को भारत में भेजता है और हमले करवाता है |  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी इस सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं | जयशंकर ने कहा, भारत में आतंकी हमले के 3 मुख्य आरोपी पाकिस्तान में सालों से छिपे बैठे हैं | इनमें दाऊद की शामिल है दाऊद पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके कराने का आरोप है | 

 

Dakhal News 16 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.