ईद मिलाद उन नबी पर निकाला गया जुलूस

 

धारा 144 लागू प्रशासन बना रहा मूक दर्शक

 

टीकमगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने ईद मिलादुन्नबी  त्यौहार शहर में जुलूस निकालकर मनाया | इस दौरान  प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली शहर में धारा 144 लागू है जिसके बाद भी प्रशासन और पुलिस  की अनदेखी के चलते जुलूस निकाला गया | जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी  और स्थानीय लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की भावना से त्यौहार को मनाया | 

 

अयोध्या फैसला आने के बाद टीकमगढ़ में धारा 144 लागू की गई | शहर में मुस्लिम समुदाय ने बड़ी संख्या में जुलूस निकालकर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया | इसमें  प्रशासन और पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली | जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा प्रशासन की तरफ से जुलूस की परमिशन नहीं थी फिर भी लोगों ने जुलूस निकालकर धारा 144 को दरकिनार किया |  जब इस संबंध में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जबर खान से बात की गई तो उन्होंने बताया की | मौखिक रूप से प्रशासन से परमिशन ली गई थी | पर प्रशासन  का कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं हुआ | धरा 144 में जुलुस के बाद  टीकमगढ़ में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई | सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा दुकाने बंद रही  और लोग जरूरी वस्तुओं के लिए परेशान होते नजर आए | इस दौरान  कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और स्थानीय लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की भावना से त्यौहार को मनाया | 

 

Dakhal News 12 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.