गोल्डन गेट होटल में अचानक लग गई आग

 

होटल में फंसे लोग बमुश्किल बचाए गए

 

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई  | देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया  घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई  होटल में  मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया  | दर्जनों गयर ब्रिगेड भी घंटों की मश्शकत के बाद आप पर जैसे तैसे काबू पा सकीं | बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट के कारण लगी  | 

विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में अचानक आग लगी  | जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया   ... होटल स्टाफ ने होटल में ठहरे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला  |  कुछ लोगों  अंदर ही फंसे  रह गए  | ऐसे में होटल का अगला हिस्सा धूं  धूं कर जलने लगा   ...  सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां   पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की  | लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ पूरा होटल आग की आगोश में था  | फायर फाइटर्स  | स्थानीय लोगों और कुछ पुलिस जवानों ने पास की बिल्डिंग से होटल में सीढ़ी लगाकर होटल में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया  | लोगों को बचाने में इन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी  |  एक व्यक्ति को रेस्क्यू करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें सीढ़ियों के सहारे एक बुजुर्ग को आग से धधकती होटल से बाहर निकाला गया  | 

 

होटल आग के शोले में तब्दील हो गया था  | काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका  होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है  | आग की लपटें होटल में नीचे से ऊपर तक फैल गईं  | आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है

बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था  | इसकी वजह से  आग  बहुत तेजी से फैल गई  | आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लगी रहीं  नगर निगम के पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचते रहे और फायर ब्रिगेड की मदद करते रहे  | घटना के बाद वहां आस-पास भीड़ जमा हो गई थी  आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था  उधर बिल्डिंग के पिछले हिस्से को फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने तोड़ा और अंदर के हिस्से में पहुंची और फिर पीछे और होटल के आगे दोनों तरफ से आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए  | घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका  इस आग के कारण होटल के आस पास के भवनों को भी काफी नुक्सान पहुंचा हैं  |

 

Dakhal News 23 October 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.