अगले 10 सालों में सबसे विकसित राज्य होगा
कश्मीर -अमित शाह

 

वंदे भारत एक्सप्रेस से विकास की शुरुआत

 

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद केंद्र सरकार प्रदेश का ज्यादा से ज्यादा विकास करने की कोशिश में है | दिल्ली में कटरा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है | अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का अनुच्छेद 370 की वजह से विकास रुका हुआ था | अब वहां से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर अगले दस सालों में देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक बन जाएगा |

 

वन्दे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद  गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर और आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि 'कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पहले राज्य के विकास के बीच में कई रोड़े थे | अगले 10 सालों में जम्मू कश्मीर सबसे ज्यादा विकसित राज्यों में से एक बन जाएगा | वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ राज्य के विकास की शुरुआत हो गई है | इस ट्रेन की मदद से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा |

 

कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने संकल्प पत्र के जरिये 5 अगस्त को बेअसर कर दिया था | इसके बाद राज्य में हालातों को काबू में रखने के लिए बड़ी संख्या में सेना को तैनात किया गया है | अफवाहों की वजह से हिंसा ना भड़के इसलिए शुरुआती दौर में संचार सेवाएं भी अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई थी हालांकि अब घाटी की जिंदगी दोबारा पटरी पर आने लगी है |

 

Dakhal News 3 October 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.