इमरती देवी ने अपने बयान पर दी सफाई
imarti kee safai

 

ट्रांसफर करने पर सरकार के रूपये लगते हैं

 

ऊपर से पडी झाड़ के बाद एमपी की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने बयान से पलट गई हैं  | इमरती देवी ने कहा था कि अगर ट्रांसफर करेंगे तो पैसा लगेगा | अब इसमें उन्होंने सरकार शब्द और जोड़ दिया है और उनका कहना है कि ट्रांसफर करने में सरकार का तीस चालीस हजार रूपया लग जाता है  | ऐसे में सवाल यह उठता है इमरती देवी सरकार का पैसा बचाने की यह स्कीम मुख्यमंत्री कमलनाथ को क्यों नहीं बतातीं ताकि तबादलों में कांगली सरकार का पैसा फिजूल खर्च न हो  | 

 

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी  अपने ही बायान में उलझ गई हैं  | उन्होंने अपने ट्रांसफर के लिए पैसे देने वाले बयान पर सफाई दी बताया जा रहा है महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बयान से कमलनाथ सरकार की जमकर किरकिरी हुई और कांग्रेस ने उन्हें सोच समझ के बोलने की नसीहत दी  |   इसके बाद इमरती देवी ने अपने कल के बायान में सरकारी शब्द और जोड़ दिया और कहा कि ट्रांसफर करने में सरकारी पैसा खर्च होता है  |  एक ट्रांसफर पर तीस चालीस हजार रुपये खर्च होते हैं  पहले इमरती देवी की सफाई सुन लीजिये  | 

 

इमरती देवी की सफाई के साथ सवाल यह उठता है कि ट्रांसफर में खर्चे का यह गणित मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को क्यों नहीं बताया  |  इस हिसाब से तो मुख्यमंत्री तबादलों में ही कांगली सरकार का करोड़ों रूपया तबादलों में  फूँक  चुके हैं  | कमलनाथ की सरकार बनने के बाद से अब तक मध्यप्रदेश में जितने काम नहीं हुए उससे कई गुना ज्यादा तबादले हो चुके हैं  | 

 

Dakhal News 30 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.