100 प्रतिशत पटवारी लेते हैं रिश्वत

 

एमपी के मंत्री ने माना पटवारी घूसखोर

पटवारी करेंगे मुख्यमंत्री से मंत्री की शिकायत

 

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की हालत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सार्वजानिक मंच से कमलनाथ सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत खोर हैं और ये बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं |  इसके बाद पटवारी संघ मंत्री के इस बयान से ख़ासा नाराज हो गया है और वो  इस मामाले  में मंत्री की शिकायत मुख्यमंत्री  से करेगा | 

 

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की बात पर गौर करें तो उनका कहना है सौ प्रतिशत पटवारी घूसखोर हैं |  मंत्री जीतू पटवारी ने अपने  विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा गांव में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में  हजारों की तादाद में मौजूद किसानों और अधिकारियों के सामने  कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को संबोधित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं |  बिना पैसा लिए काम ही नहीं करते मेरे नाम में भी पटवारी है, इसलिए मेरा भी नाम बदनाम होता है | मंत्री पटवारी ने यह भी कहा कि पटवारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करने पर भी नहीं मानते  कोई किसान ऊपर का पैसा दे रहा है तो वह गलत कर रहा है, उसकी भी जिम्मेदारी है  रिश्वत लेने वाला दोषी है तो देने वाला भी दोषी है थोड़ा लड़ो, नेताओं को भी झिंझोड़ो, चार बात सुनाओ, क्योंकि आपके वोट की कीमत है |  मंत्री ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि वे पटवारियों पर लगाम कसें |

 

जीतू पटवारी ने सभी पटवारियों को रिश्वतखोर कह कर ईमानदार पटवारियों का दिल दुखा दिया है |  मंत्री तो अपनी बात कह कर चले गए लेकिन इसके बाद पटवारी संघ मंत्री की इस बयानबाजी से ख़ासा नाराज नजर आया और कहा इस मसले पर भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिल कर मंत्री की |  

 

Dakhal News 29 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.