बंदरगढ़ा में "आपकी सरकार-आपके द्वार" शिविर में शामिल हुए नगरीय विकास मंत्री
बंदरगढ़ा में "आपकी सरकार-आपके द्वार" शिविर में शामिल हुए नगरीय विकास मंत्री

 

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर के माध्यम से सरकार जनता के दरवाजे तक पहुँच रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का उनके नजदीक पहुँचकर निराकरण करना और शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। नगरीय विकास मंत्री  सिंह राघौगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बंदरगढ़ा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर को संबोधित कर रहे थे।

 

 सिंह ने बंदरगढ़ा, खेराई, बिजोरिया, कुंदा, नादेर पंचायतों से आए ग्रामीणों से समस्याएँ सुनी और उनका निराकरण किया। उन्होंने शिविर में निराकृत नहीं हो सके आवेदनों का समय-सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंदा में निर्बाध विद्युत प्रदाय की पुख्ता व्यवस्था की जाये। ग्राम दतिया से बंदरगढ़ा विद्युत लाईन के कार्य में वन बाधक नहीं बनें। सिंह ने निर्देशित किया कि बंदरगढ़ा अथवा आसपास की किसी भी पंचायत में हाईस्कूल नहीं है, अत: हाईस्कूल का प्रस्ताव बनाया जाये। सिंह ने इसके पहले राघौगढ़ में अधिकारियों की बैठक में अति-वृष्टि से उत्पन्न स्थिति की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिये।

Dakhal News 22 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.