भिंड में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

भारी बारिश से चंबल में बाढ़ का कहर

 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बेकाबू  हैं  |  राजस्थान सीमा से लगे जिलों में स्थिति कुछ ज्यादा खराब है  |  अतिवर्षा से गांधी सागर बांध के 19 गेट खोलने से चंबल नदी के हालात बिगड़ गए हैं  |  इसकी वजह से कोटा बैराज से 7 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है  |  इसका सीधा असर श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले के चंबल के किनारे पर बसे गांवों पर पड़ा है  |  जहाँ सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन चलना पड़ा है  | 

 

रविवार को भिंड ,मुरैना और श्योपुर  जिले के 100 से अधिक गांव पानी से घिर गए | श्योपुर और भिंड में बचाव कार्य के लिए सेना बुलानी पड़ी। ..  गांवों को खाली कराकर अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है  |  आज सुबह भी सेना और एस डी आर एफ की टीमों ने भिंड के अटेर में ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया  |  अटेर के नावली वृंदावन गांव में चंबल नदी का पानी घुस गया है  |  ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है  |  सुबह से ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है  | चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 122 मीटर से 3 मीटर ऊपर यानी 125 तक पहुंच गया है | बाढ़ के खतरे को देखते हुए अटेर के 5 गांवों से करीब 400 लोगों को बाहर निकाला गया  | 

श्योपुर की दो प्रमुख नदियां चंबल और पार्वती खतरे के निशान पर हैं  |   श्योपुर में तो हालात यहां तक बिगड़ गए कि पाली-श्योपुर हाइवे के करीब एक किमी हिस्से की निगरानी के लिए बोट चलानी पड़ी |  उधर, चंबल नदी में आए उफान से पाली हाइवे पर चिंधाड़ की पुलिया रविवार तड़के 4 बजे डूब गई और श्योपुर का राजस्थान से पूरी तरह संपर्क कट गया  यहां चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक जा पहुंचा है  | 

मुरैना में पुराने राजघाट पुल के ऊपर से चंबल बह रही है  |  इससे 13 साल पहले यानी 2006 में ऐसा हुआ था   | लगातार पानी बढ़ने से चंबल किनारे का गांव महूखेड़ा पानी में डूब गया हालांकि ग्रामीण पहले ही गांव से निकल आए थे  |  अभी  करीब दो दर्जन गांवों में पांच हजार से अधिक लोग गांवों में फंसे हुए हैं | चंबल में पानी बढ़ने से उसके किनारे के 89 गांवों में संकट खड़ा हो गया  है  | लेकिन यहाँ सेना लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही है  |  

 

Dakhal News 16 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.