मोदी ने लॉन्च किया फिट इंडिया मूवमेंट

 

टेक्नोलॉजी ने इंसान को आलसी बना दिया 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इण्डिया मूवमेंट को लॉन्च किया | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा टेक्नोलॉजी ने इंसान को आलसी बना दिया है और वहीं टेक्नोलॉजी लोगों को बताती है कि वो एक दिन में कितने कदम चले | उन्होंने कहा आपने स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाया वैसे ही फिट इंडिया मूवमेंट को भी  अपने जीवन का हिस्सा बनाईए | 

 

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसी खेल दिवस के मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट  की शुरुवात इंदिरा गांधी स्टेडियम  से की | फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल हुईं  इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को फिटनेस मंत्र दिया |  प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि टेक्नोलॉजी ने इंसान को आलसी बना दिया है और वहीं टेक्नोलॉजी लोगों को बताती है कि वो एक दिन में कितने कदम चले  | उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाया वैसे ही फिट इंडिया मूवमेंट को भी इपने जीवन का हिस्सा बनाईए | अपने जीवन के उद्देश्य को हासिल करने के लिए हमारे अंदर एक जुनून, एक इच्छाशक्ति और लगन का होना बहुत जरूरी है| जब एक पर्पस  और पैशन  के साथ हम काम करते हैं तो सफलता हमारे कदम चूमती हैं  | जीवन में जब हम एक लक्ष्य तय कर लेते हैं, तो उस लक्ष्य के अनुसार ही हमारा जीवन ढल जाता है | 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Lifestyle disorders की वजह से lifestyle diseases हो रही हैं | Lifestyle disorders को हम अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव करके ठीक कर सकते हैं | ऐसी बीमारियां हैं जिन्हें अपने लाइफ स्टाइल में छोटे बदलाव करके दूर कर सकते हैं  | कुछ लोग जोश में आकर फिटनेस की बातें भी करते हैं और फिटनेस से संबंधित गैजेट भी खरीदते हैं | लेकिन कुछ दिन बाद वो गैजेट घर के कोने में रख दिए जाते हैं   लोग मोबाइल में फिटनेस ऐप तो रखते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उस ऐप का उपयोग ही नहीं करते | 

 

Dakhal News 29 August 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.