Jio ने लॉन्च की होम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Reliance AGM /मुंबई 

 

 

सेट टॉप बॉक्स में मल्टीप्लेयर गेमिंग

500 रुपए में फिक्स्ड लाइन से सब फ्री 

 

मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा निवेश मिला है |  दरअसल, RIL के ऑयल और केमिकल डिविजन में सऊदी अरब की कंपनी ''सऊदी अरेमेको'' 20 फीसदी का निवेश करेगी | यह जानकारी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी |  इस दौरान उन्होंने देश में अपने बहुप्रतिक्षित जियो गीगाफायबर के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा की   |   उन्होंने कहा कि जियो गीगा फायबर जियो की तिसरी वर्षगांठ यानी 5 सितंबर से कमर्शियली शुरू किया जाएगा   | 

 

vo 1 

रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुउ मुकेश अंबानी ने बताया कि विदेशी निवेश के मामले में हमने एक नया मुकाम हासिल किया है....  मुकेश अंबानी के मुताबिक R I L ने सऊदी अरेमेको के साथ करार किया है... इसके लिए वह 75 बिलियन डॉलर खर्च करेगी |  मुकेश अंबानी ने मोदी सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्‍य पर भरोसा जताया  |  उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में भारत की इकोनॉमी में थोड़ी सुस्‍ती है लेकिन यह अस्‍थायी है....  पिछले दिनों पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखने की बात कही |   यह आगे मुमकिन होता दिख रहा है... इसके बाद ईशा और आकाश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विसेस का डेमो दिया  |   इन्होंने बताया कि आज 5 लाख से ज्यादा लोग इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं  ... कंपनी का प्लान है कि 20 मिलियन परिवारों और 15 मिलियन बिजनेस तक पहुंचने का है  | मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा कि हम आज फायबर नेटवर्क की मदद से घरों और दफ्तरों में तेज इंटरनेट सेवा देने में सक्षम हैं   |  उपनिषदों में लिखा है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय  |  मतलब अंधेरे से उजाले की और ले चलो  

vo 2 

उन्होंने दावा किया कि जियो के पहले भारत में डेटा डार्क था लेकिन अब डेटा शाइनिंग कर रहा है  |  आज 340 मिलियन यूजर हैं   |  जियो भारत में सबसे बड़ा ऑपरेटर बना साथ ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है |  मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑइल उत्पादक कंपनी के निवेश की घोषणा की   |  उन्होंने कहा कि यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है    | जियो गीगा फाइबर के प्लान सबसे प्रीमियम सर्विसेस के साथ आएंगे   |  जिस दिन फिल्म होगी रीलिज होगी उसी दिन घर में बैठकर उसका मजा ले सकेंगे  | जियो फर्स्ट डे फर्स्ट शो सर्विस की घोषणा की जो 2020 के मध्य में शुरू होगी   |  इसके शुरू होने के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल कॉलिंग मुफ्त होगी  | सिर्फ 500 रुपए में फिक्स्ड लाइन से दुनिया में कहीं भी मुफ्त अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे |  मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो गीगा फायबर के प्लान 700 रुपए से 10,000 रुपए तक के बीच होंगे  | जियो ने इस दौरान अपने पहले MR Headsets का डेमो भी दिखाया जो बहुत जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे  |  इस हेडसेट की मदद से यूजर एक साथ तीन चीजों का वर्चुअल रियलिटी के माध्मय से मजा ले सकेगा   |  इसमें शॉपिंग, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा मिलेगा  | 

 

Dakhal News 13 August 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.