PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
modi


कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कोंग्रेसियों की बोलती बंद कर दी मोदी ने कहा अहंकार की सीमा होती है लोकतंत्र हार गया कहना जनतंत्र का अपमान है | अगर ऐसा है तो क्या वायनाड और बरेली में भी लोकतंत्र हार गया है ?  कांग्रेस हारी तो देश हार गया ये कौन का तर्क है, कांग्रेस का मतलब देश नहीं है |
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भी जवाब दिया पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों बाद दोबारा बहुमत की सरकार बनी है उन्होंने  कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा अहंकार की सीमा होती है | लोकतंत्र हार गया कहना जनतंत्र का अपमान है | अगर ऐसा है तो क्या वायनाड और रायबरेली में भी लोकतंत्र हार गया है ?   विपक्ष द्वारा किसानों को बिकाऊ कहकर उनका अपमान किया गया ऐसा कहने वाले लोगों ने देश की जनता को कटघरे में ला दिया | पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा  कि 60 साल तक देश में सरकार चलाने वाला दल 17 राज्यों में एक सीट नहीं जीत पाया क्या हम आसानी से कह देंगे कि देश हार गया | इस तरह के बयान से हमने देश के मतदाताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया, वोटरों का ऐसा अपमान इस तरह की पीड़ा देता है | पीएम ने कहा कि कड़ी तपस्या के बाद देश में चुनाव होता है और हम उनका मजाक उड़ा रहे हैं | 
पीएम मोदी ने कहा कि आप सिर्फ ईवीएम का विरोध नहीं करते, आपने विरोधी दल के मतलब के शब्द के रूप में उतार लिया है और हर चीज का विरोध करते हैं | उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन का विरोध हुआ, आधार का विरोध किया जिसे आप महान बताते थे  | हम अगर न्यू इंडिया बनाना चाहते हैं तो तकनीक से कितना दूर भागेंगे |  जीएसटी का भी विरोध किया गया, यह नकारात्मकता है | उन्होंने कहा कि जिन दलों का व्यवहार इस सदन में रुकावट डालने का रहा है, सरकार को काम करने से रोकने का रहा है, उन्हें देशवासियों ने सजा दी है |  लोकसभा में क्या किया इस पर नहीं बल्कि राज्यसभा में क्या कर रहा है, इसे देखकर जनता ने वोट किया है |

Dakhal News 26 June 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.